कर्नाटक के पर्यावरण मंत्री आए कोरोना की चपेट में, पत्नी और बेटी की रिपोर्ट आई नेगेटिव

कर्नाटक के पर्यावरण, कन्नड़ एवं संस्कृति मंत्री सी. टी. रवि के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2020 12:18 PM

कर्नाटक के पर्यावरण, कन्नड़ एवं संस्कृति मंत्री सी. टी. रवि के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उनकी पत्नी और बेटी को हालांकि कोविड-19 नहीं है. रवि ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘कल अपनी पत्नी पल्लवी और अपने कर्मचारियों के साथ मैंने कोविड-19 की जांच कराई थी. सौभाग्य से मेरी पत्नी पल्लवी और मेरे सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट में उन्हें कोविड-19 ना होने की पुष्टि हुई है.

मुझे कोविड-19 होने की पुष्टि हुई है. ” कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति के सम्पर्क में आने के बाद 11 जुलाई को वह पृथक-वास में चले गए थे. इससे पहले उनकी दो बार जांच हुई थी. इनमें से एक जांच में उनके संक्रमित नहीं होने की बात सामने आई थी. इसके बाद, सोमवार सुबह आई उनकी अंतिम रिपोर्ट में उन्हें कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई. उन्होंने कहा कि वह ‘एकदम ठीक है.”

रवि ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं जल्द ठीक हो जाऊंगा और आप सभी के साथ काम करूंगा. ” इस बीच, कर्नाटक के एक अन्य मंत्री बी. सी. पाटिल ने भी खुद को सबसे अलग कर लिया. उनके एक रिश्तेदार के संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version