चाईबासा : नये भवन में शिफ्ट होंगे रेल कर्मचारी

पहले जर्जर क्वार्टर में रहने वालों को मिलेगा लाभ जर्जर रेल क्वार्टरों की मरम्मत करेगा रेलवे नये पोस्टिंग वाले कर्मचारियों को दी जायेगी प्राथमिकता चाईबासा : चाईबासा रेल कर्मचारियों को पुराने व जर्जर क्वार्टरों से हटाकर जल्द नये भवन में शिफ्ट किया जायेगा. जि कर्मचारियों का क्वार्टर जर्जर है, उन्हें सबसे पहले इसका लाभ मिलेगा. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 20, 2017 12:59 AM

पहले जर्जर क्वार्टर में रहने वालों को मिलेगा लाभ

जर्जर रेल क्वार्टरों की मरम्मत करेगा रेलवे
नये पोस्टिंग वाले कर्मचारियों को दी जायेगी प्राथमिकता
चाईबासा : चाईबासा रेल कर्मचारियों को पुराने व जर्जर क्वार्टरों से हटाकर जल्द नये भवन में शिफ्ट किया जायेगा. जि कर्मचारियों का क्वार्टर जर्जर है, उन्हें सबसे पहले इसका लाभ मिलेगा. इसके बाद जर्जर भवन की मरम्मत की जायेगी. रेल कॉलोनी में वर्षों पुराने क्वार्टर अभी भी है. कुछ भवन की छत की स्थिति खराब है, जबकि कुछ की मरम्मती हुई है. एक साल से नया भवन निर्माण शुरू है. कुछ भवन का निर्माण पूरा हो गया है, तो कुछ अधूरा है. रेल अधिकारियों के मुताबिक मई तक अधूरा भवन का कार्य पूरा हो जायेगा. नये पोस्टिंग वाले कर्मचारियों को नये भवन में शिफ्ट कराया जायेगा. जिस ग्रेड के कर्मचारी होंगे, उसी ग्रेड का क्वार्टर दिया जायेगा. नये भवन में एक हॉल, दो बेडरूम, एक बरामदा, एक किचन और शौचालय होगा.
कॉलोनी में 200 से अधिक रेलवे क्वार्टर
चाईबासा रेल कॉलोनी में 200 से अधिक क्वार्टर हैं. वहीं 50 से अधिक नया भवन तैयार हो रहा है. एक भवन में लगभग दस परिवार की सुविधा है. भवन परिसर में पार्क की सुविधा होगी. यहां लोग टहल सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version