आरओबी से प्रभावित रैयतों को मिलेगा मुआवजा

मिले दावे जिला प्रशासन को भेजा गया नोवामुंडी : सीओ कार्यालय द्वारा आरओबी निर्माण की जद में आने वाले रैयती प्लॉटों को चिह्नित कर मुआवजा के लिए जिला भेजा गया है. इसमें प्लॉट नंबर 579 पर पंकज हेस्सा, मुकेश हेस्सा, डोंका बांकिरा, रोयबारी बांकिरा, मरियम पुरती, सुकमती केराई, राजू साह व 480 नंबर प्लॉट के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 21, 2017 5:28 AM

मिले दावे जिला प्रशासन को भेजा गया

नोवामुंडी : सीओ कार्यालय द्वारा आरओबी निर्माण की जद में आने वाले रैयती प्लॉटों को चिह्नित कर मुआवजा के लिए जिला भेजा गया है. इसमें प्लॉट नंबर 579 पर पंकज हेस्सा, मुकेश हेस्सा, डोंका बांकिरा, रोयबारी बांकिरा, मरियम पुरती, सुकमती केराई, राजू साह व 480 नंबर प्लॉट के लिए भंज केराई व हरिहर केराई के नाम शामिल हैं. बताया जा रहा है कि जिला कार्यालय से आदेश मिलते ही अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version