चक्रधरपुर : नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, ग्रामीणों में दहशत

नक्सलियों ने चक्रधरपुर एनएच-75, केरा गांव व करंजो के समीप की पोस्टरबाजी चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. रविवार की रात नक्सलियों ने चक्रधरपुर एनएच-75, केरा गांव व करंजो के समीप पोस्टरबाजी कर पुलिस को चुनौती दी है. चक्रधरपुर सीआरपीएफ 60 बटालियन कैंप, अनुमंडल कार्यालय के समीप, कराइकेला […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 26, 2017 3:45 AM

नक्सलियों ने चक्रधरपुर एनएच-75, केरा गांव व करंजो के समीप की पोस्टरबाजी

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. रविवार की रात नक्सलियों ने चक्रधरपुर एनएच-75, केरा गांव व करंजो के समीप पोस्टरबाजी कर पुलिस को चुनौती दी है. चक्रधरपुर सीआरपीएफ 60 बटालियन कैंप, अनुमंडल कार्यालय के समीप, कराइकेला थाना समीप एवं केरा गांव में नक्सलियों ने दर्जनों पोस्टर चिपकाये. पोस्टर में बढ़ते तानाशाही तथा फासीवादी के खिलाफ तमाम प्रगतिशील जनवादी व क्रांतिकारी शक्तियां एकजुट हो जाये,
तमाम जनविरोधी व प्रतिक्रियावादी सरकार के खिलाफ आदि लिखा हुआ था. सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव राम ने पहुंच कर पोस्टर से पटे स्थलों का जायजा लिया एवं सभी पोस्टरों को पुलिस द्वारा हटाया गया. पोस्टरबाजी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. नक्सलियों ने सीआरपीएफ कैंप से महज 500 मीटर दूर आसनतलिया पर व कराइकेला थाना से 500 मीटर दूरी करंजो में पोस्टरबाजी की. केरा गांव में पोस्टरबाजी होने से लोगों में दहशत है.

Next Article

Exit mobile version