बंगाल से ओड़िशा जा रही पिकअप वैन कोलेबिरा में दुर्घटनाग्रस्त, एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल

Jharkhand news, Simdega news : कोलेबिरा में सड़क दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. इस दौरान चिकित्सकों ने 5 घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल, सिमडेगा रेफर कर दिया है. कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलेबिरा- खूंटी मुख्य पथ स्थित जामटोली मोड़ के समीप गुरुवार सुबह यह घटना घटी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2020 5:40 PM

Jharkhand news, Simdega news : सिमडेगा : कोलेबिरा में सड़क दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. इस दौरान चिकित्सकों ने 5 घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल, सिमडेगा रेफर कर दिया है. कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलेबिरा- खूंटी मुख्य पथ स्थित जामटोली मोड़ के समीप गुरुवार सुबह यह घटना घटी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला से एक पिकअप वैन (WB57E 1818) में सवार होकर काम करने के लिए ओड़िशा के सुंदरगढ़ जिला जा रहे थे. जैसे ही गुरुवार सुबह मजदूरों से भरी पिकअप वैन कोलेबिरा के जामटोली मोड़ के समीप पहुंची. वाहन चालक ने वाहन से अपना संतुलन खो बैठा. फलस्वरूप वाहन सड़क पर ही पलट गया. पिकअप वैन के पलटने से उसमें सवार अनवर शेख, अब्दुल कलाम आजाद, सद्गबूरु जमाल, जूली फार शेख, शकील अहमद शेख, मनसुख शेख, शाहनवाज हुसैन मलिक के अलावे 7 अन्य मजदूर घायल हो गये.

इधर, घटना की जानकारी जैसे ही कोलेबिरा पुलिस को मिली कोलेबिरा थाना के सब इंस्पेक्टर रंजीत महतो एवं सुमन कुमार पांडे दल- बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और सभी घायलों को 108 एंबुलेंस एवं पुलिस वाहन के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोलेबिरा पहुंचाया गया. यहां चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया. वहीं, गंभीर रूप से घायल मनरूल शेख, शकील अहमद शेख, अनवर शेख, अब्दुल कलाम आजाद एवं शाहनवाज हुसैन मलिक को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने सदर हॉस्पिटल, सिमडेगा रेफर कर दिया.

Also Read: सरना कोड लागू करने को लेकर चक्का जाम करने सड़कों पर उतरे सरना समिति के सदस्य

घटना के बाद वाहन चालक के द्वारा वाहन को मजदूरों से सीधा करा कर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को लेकर फरार होने की कोशिश की गयी, लेकिन कोलेबिरा पुलिस की सतर्कता के कारण वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया और कोलेबिरा थाने ले गयी.

इधर घटना की जानकारी मिलते ही कोलेबिरा अंचलाधिकारी प्रताप मिंज एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा पहुंचे एवं घायल मजदूरों का हालचाल जाना तथा चिकित्सकों को समुचित इलाज करने का निर्देश दिया.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version