मरानी- रायकेरा सड़क जर्जर, ग्रामीणों को हो रही परेशानी

ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में सड़क कीचड़ से सन जाती है. जिससे प्रखंड मुख्यालय आने जाने में ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. सड़क में कीचड़ होने से बरसात के दिनों में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. बच्चों को भी स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए सांसद और विधायक को कई बार आवेदन दिया गया. लेकिन हर बार आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. ग्रामीणों ने बरसात से पूर्व सड़क निर्माण की मांग की है.

By Prabhat Khabar | May 8, 2021 12:19 PM

सिमडेगा : प्रखंड की रायकेरा पंचायत अंतर्गत मरानी से रायकेरा तक सड़क की स्थिति अत्यंत ही जर्जर हो गयी है. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बरसात के दिनों में सड़क की स्थिति और भी दयनीय हो जाती है. लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो जाता है. मरानी से रायकेरा तक लगभग तीन किलोमीटर सड़क लोगों के लिये परेशानी का सबब बन गयी है.

ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में सड़क कीचड़ से सन जाती है. जिससे प्रखंड मुख्यालय आने जाने में ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. सड़क में कीचड़ होने से बरसात के दिनों में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. बच्चों को भी स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए सांसद और विधायक को कई बार आवेदन दिया गया. लेकिन हर बार आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. ग्रामीणों ने बरसात से पूर्व सड़क निर्माण की मांग की है.

गांव के बिरसा सिंह, शंकर सिंह, मोहन‌ भेंगरा, सरयू प्रसाद सिंह, शिवशरण सिंह आदि ने बताया कि सड़क निर्माण नहीं होने से बरसात में उक्त गांव प्रखंड मुख्यालय से कट जाता है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version