पारदर्शिता से किया जायेगा जिलाध्यक्ष का चयन : एचएस लक्की

पारदर्शिता से किया जायेगा जिलाध्यक्ष का चयन : एचएस लक्की

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2025 10:31 PM

सिमडेगा. संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर सिमडेगा पहुंचे चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष सह सिमडेगा जिला पर्यवेक्षक एचएस लक्की ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ जिलाध्यक्ष का चयन किया जायेगा. कहा कि चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिए लोगों से रायशुमारी की जा रही है. जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर तक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर इस पर मंथन किया जा रहा है. साथ ही लोगों से भी राय ली जा रही है. उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिए इच्छुक कार्यकर्ताओं से फाॅर्म भर कर मांगा गया है. अब तक कई उम्मीदवारों ने फाॅर्म जमा भी कर दिये हैं, जिस पर विचार किया जायेगा. श्री लक्की ने कहा कि जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर आज जिला स्तरीय बैठक की गयी, जिसमें लोगों के राय मांगे गये. इसके अलावा प्रखंड व नगर समिति के साथ भी बैठक की गयी है. उन्होंने कहा कि वह पंचायत स्तर तक पर जाकर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मिल कर जिला अध्यक्ष से संबंधित उनसे राय मांगेंगे. उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष सक्षम, वफादार व जमीन से जुड़ा व्यक्ति होना चाहिए. जितने भी फार्म भरे जायेंगे, उसे चिन्हित कर उसे एआइसीसी को भेज दिया जायेगा. फिर वहीं से निर्णय होगा कि जिलाध्यक्ष किसे बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि इससे संगठन मजबूत होगा तथा कार्यकर्ताओं को नयी उर्जा मिलेगी. मौके पर पूर्व विधायक जय प्रकाश गुप्ता, राज्य पर्यवेक्षक अजय शहदेव, जिला डेविड तिर्की, जिप सदस्य जोसिमा खाखा, जिला प्रवक्ता रंधीर रंजन, विधायक प्रतिनिध शमी आलम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है