सिमडेगा में नाबालिग की मौत के विरोध में बंद रहा बानो, आरोपी गिरफ्तार, यहां पढ़ें पूरी खबर

सिमडेगा के बानो क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले के विरोध में बुधवार को बानो बंद रह. इस दौरान सभी दुकानें बंद रही, वहीं सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By Samir Ranjan | November 2, 2022 7:44 PM

Jharkhand News: सिमडेगा के बानो क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला तूल पकड़ लिया है. नाबालिग की हत्या के विरोध में बुधवार को बानो बंद रहा है. बंद के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं, पुलिस ने इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इधर, तोरपा विधायक कोचे मुंडा एवं हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी एवं सदस्य मृतक के परिवार वालों से मिलकर मामले की जानकारी लेते हुए शोक संवेदना प्रकट किया.

सिमडेगा में नाबालिग की मौत के विरोध में बंद रहा बानो, आरोपी गिरफ्तार, यहां पढ़ें पूरी खबर 3

झारखंड में बेटी-बहन सुरक्षित नहीं

विधायक कोचे मुंडा ने मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि न्याय दिलाने तक विरोध जारी रहेगा. मृतक के परिवार वालों को सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन से कहा जायेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में बेटी-बहन सुरक्षित नहीं है. वहीं, विधायक ने चाटुओड़ा गांव पहुंचकर परिजनों से मिलकर दो बोरा चावल दिया. साथ ही विधायक ने भविष्य में मदद करने का आश्वासन भी दिया.

सिमडेगा में नाबालिग की मौत के विरोध में बंद रहा बानो, आरोपी गिरफ्तार, यहां पढ़ें पूरी खबर 4

केस लड़ने में होने वाले खर्च का वहन करेगा हिंदू जागरण मंच

हिंदू जागरण मंच के संरक्षक रत्नेश ने कहा कि मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने में हिंदू जागरण मंच हर संभव सहयोग करेगा. मृतक की बहन की पढ़ाई-लिखाई में मदद किया जायेगा. केस लड़ने में होने वाला खर्च हिंदू जागरण मंच वहन करेगा. हिंदू जागरण मंच के संजय कुमार वर्मा ने कहा कि यह एक्सीडेंटल का मामला नहीं है. इसे प्रशासन छिपाने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है. यह तुष्टिकरण की नीति है.

Also Read: सिमडेगा में नाबालिग हत्या मामला : परिजनों ने अपहरण कर दुष्कर्म और हत्या की जतायी आशंका, FIR दर्ज

दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग

मृतक के परिजनों से मिलने के बाद विधायक एवं अन्य बानो थाना पहुंचे. जहां पुलिस निरीक्षक और थाना प्रभारी से मामले कि विस्तार से जानकारी ली तथा दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के युवा प्रदेश संयोजक विक्रम शर्मा, सांसद प्रतिनिधि शिवराज बड़ाइक, विधायक प्रतिनिधि शंकर सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, हुरदा मंडल के मंडल अध्यक्ष ओमीन सिंह, हिंदू जागरण मंच के प्रदेश मंत्री शिवचरण सिंह, बालेश्वर नाग, अनूप साहू, दीपक साहू, संदीप साहू, पन्नालाल ओहदार, मुखिया आलोक बरला सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

पुलिस चप्पे-चप्पे पर रही तैनात

इधर, घटना के विरोध में आहूत बंद के मद्देनजर बानो में पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात थी. बानो बिरसा चौक, स्टेशन रोड, मनोहरपुर रोड सहित अन्य स्थानों में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी, ताकि कोई अनहोनी घटना न हो. इस दौरान हर आने-जाने वालों पर निगाह रख जा रही थी. वहीं, पुलिस गश्ती भी तेज कर दी गयी थी.

आरोपी गया जेल

इधर, नाबालिग मौत मामले में पुलिस ने आरोपी चांद अंसारी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. मृतका की बहन ने चांद अंसारी के खिलाफ कोलेबिरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. जिसको लेकर कोलेबिरा थाना में मामला दर्ज किया गया.

Also Read: सिमडेगा में नाबालिग की हत्या के विरोध में भाजपाइयों ने किया रोड जाम, एनएच 143 पर वाहनों की लगी कतार

क्या है मामला

मालूम हो कि नाबालिग लचरागढ़ में अपने मामा के घर में रहकर इंटर की पढ़ाई करती थी. गत 31 अक्टूबर, 2022 की सुबह वह अपने मामा घर जाने के लिए अपने घर से निकली. लेकिन, अपने मामा के घर नहीं पहुंची. घर नहीं आने पर नाबालिग की बड़ी बहन ने कहा कि सोमवार की रात उसके पास चांद अंसारी का फोन आया. चांद ने उसे बताया कि उसकी बहन सड़क दुर्घटना में घायल हो गई है. चांद ने उसे कोलेबिरा स्थित शिवम अस्पताल बुलाया. इसके बाद रेशमा अपने परिजनों के साथ शिवम अस्पताल पहुंची. शिवम अस्पताल कर्मियों द्वारा उन्हें बताया गया कि स्थिति गंभीर होने के कारण उसे सदर अस्पताल, सिमडेगा रेफर कर दिया गया है. इसके बाद नाबालिग के परिजन देर रात ही सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उन्हें उनकी बेटी मृत अवस्था में मिली.

रिपोर्ट : रविकांत साहू, सिमडेगा.

Next Article

Exit mobile version