सड़क दुर्घटनाअों में पांच लोग हुए घायल

बोलबा : प्रखंड के दनगदी से पिकनिक मना कर लौटने के दौरान अलग-अलग दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. जानकारी अनुसार दनगदी से लौटने के दौरान पिंटू पासवान बोलबा निवासी अपनी बाइक से कच्छूपानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गये. वहीं अर्जुन कुजूर टेंपो से गिर व रोहित टेटे मारारोयां निवासी अपनी बाइक से गिर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 1, 2020 11:49 PM

बोलबा : प्रखंड के दनगदी से पिकनिक मना कर लौटने के दौरान अलग-अलग दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. जानकारी अनुसार दनगदी से लौटने के दौरान पिंटू पासवान बोलबा निवासी अपनी बाइक से कच्छूपानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गये. वहीं अर्जुन कुजूर टेंपो से गिर व रोहित टेटे मारारोयां निवासी अपनी बाइक से गिर कर घायल हो गये.

स्थानीय लोगों द्वारा तीनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोलबा ले जाया गया, किंतु वहां पर कोई डॉक्टर नहीं था. डॉक्टर के अभाव में घायलों का इलाज नहीं हो सका. मरीज को रेफर करने के लिए भी कोई अधिकृत कर्मी नहीं थे. परिजन स्वयं घायलों को इलाज के लिए अन्य अस्पताल ले गये. घटना की जानकारी प्रभात खबर के प्रतिनिधि ने सिविल सर्जन दी. सीएस पीके सिन्हा ने कहा कि बोलबा में एक डॉक्टर पदस्थापित है. बहरहाल प्रतिनियुक्ति के बाद भी डॉक्टर का नहीं रहना गंभीर बात है. इस मामले की जांच की जायेगी.
हाइवा दुर्घटनाग्रस्त : कोलेबिरा. थाना क्षेत्र के पोढ़ाटोली के निकट कोलेबिरा-रांची मुख्य पथ पर हाइवा दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मंगलवार की रात उक्त हाइवा रांची से राउरकेला जा रहा था. इस दौरान लक त्रिलोचन उरांव ने नियंत्रण खो दिया. परिणाम स्वरूप हाइवा एक आम के पेड़ टकरा गया. घटना में चालक बाल-बाल बचा.

Next Article

Exit mobile version