इंटक प्रदेश सचिव ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

सिमडेगा : प्रदेश कांग्रेस सदस्य सह इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की ने तुमडेगी के भंडारटोली में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस मौके पर वार्ड सदस्य अनूप मिंज के साथ उन्होंने पूरे गांव का भ्रमण किया. ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. ग्रामीणों ने कहा कि पांच साल पहले ट्रांसफरमर जल चुका है. कई […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 19, 2019 12:19 AM

सिमडेगा : प्रदेश कांग्रेस सदस्य सह इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की ने तुमडेगी के भंडारटोली में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस मौके पर वार्ड सदस्य अनूप मिंज के साथ उन्होंने पूरे गांव का भ्रमण किया. ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. ग्रामीणों ने कहा कि पांच साल पहले ट्रांसफरमर जल चुका है.

कई बार जानकारी विभाग को लिखित रूप से दी गयी, किंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. दिलीप तिर्की ने कहा कि यदि शीघ्र ट्रांसफारमर नहीं लगाया गया, तो कांग्रेस पार्टी ग्रामीणों के साथ मिल कर विभाग का घेराव करेगी. उन्होंने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से इस संबंध में बात की.

कार्यपालक अभियंता ने एक सप्ताह के अंदर नया ट्रांसफारमर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. मौके पर वार्ड सदस्य अनूप मिंज, चार्ल्स लकड़ा, अंटोनी लकड़ा, लुकस बाड़ा, नीलम बाड़ा, आनंद लकड़ा, सामुएल लकड़ा, माग्रेट लकड़ा, सिलवंती बाड़ा, कुंवारी लकड़ा, सुषमा तिर्की सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version