बानो में आम बागवानी पर कार्यशाला

बानो : पंचायत भवन में सीएफटी के तत्वावधान में आम बागवानी उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीडीओ समीर रेनियर खलखो ने की. उन्होंने कहा कि मनरेगा की यह योजना आपको आत्मनिर्भर बनाने के लिए है. आप इंटर क्रॉपिंग कर सब्जी की खेती कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं. मौके पर प्रशिक्षक सीएफटी के प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 25, 2019 1:28 AM

बानो : पंचायत भवन में सीएफटी के तत्वावधान में आम बागवानी उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीडीओ समीर रेनियर खलखो ने की. उन्होंने कहा कि मनरेगा की यह योजना आपको आत्मनिर्भर बनाने के लिए है.

आप इंटर क्रॉपिंग कर सब्जी की खेती कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं. मौके पर प्रशिक्षक सीएफटी के प्रखंड समन्यवक कमल नयन पांडेय, दीपक कुमार महतो व प्रशांत तिवारी समेत आम बागवानी लाभुक, बीपीओ मनरेगा कर्मी, बीएफटी मनरेगा सहायता केंद्र की दीदी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version