कोलेबिरा उपचुनाव : मतदान गुरुवार 20 दिसंबर को, पोलिंग पार्टी रवाना

।। रविकांत साहू ।। सिमडेगा : कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. गुरुवार 20 दिसंबर को यहां मतदान होना है. बुधवार को स्थानीय अल्बर्ट एक्का स्टेडियम से मतदान कर्मी एवं पोलिंग पार्टी कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों के लिए रवाना हो गये. उपायुक्त जटाशंकर चौधरी एवं एसपी संजीव कुमार ने आवश्यक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 19, 2018 5:52 PM

।। रविकांत साहू ।।

सिमडेगा : कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. गुरुवार 20 दिसंबर को यहां मतदान होना है. बुधवार को स्थानीय अल्बर्ट एक्का स्टेडियम से मतदान कर्मी एवं पोलिंग पार्टी कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों के लिए रवाना हो गये.

उपायुक्त जटाशंकर चौधरी एवं एसपी संजीव कुमार ने आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया. विधानसभा क्षेत्र में 270 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें अति संवेदनशील 98, संवेदनशील 147 एवं सामान्य बूथों की संख्या 25 है.

इसे भी पढ़ें…

कोलेबिरा : 1984 के पहले उपचुनाव में कांग्रेस को निर्दलीय उम्मीदवार ने 9563 मतों से चटायी थी धूल

चुनाव में कुल पांच प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जिसमें कांग्रेस पार्टी के नमन विक्सल कोंगाडी, भारतीय जनता पार्टी के बसंत सोरेंग, झारखंड पार्टी के मेनोन एक्का, राष्ट्रीय सेंगल पार्टी के अनिल कंडुलना एवं निर्दलीय बसंत डुंगडुंग शामिल है.

पांचों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कोलेबिरा के 279332 मतदाता करेंगे. 23 दिसंबर को मतगणना होगी. मुख्य मुकाबला कांग्रेस, भाजपा व झापा के बीच है. हालांकि सभी दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी थी.

इसे भी पढ़ें…

कोलेबिरा उपचुनाव 2018 : सिल्ली और गोमिया की तरह पति की विरासत संभालेंगी मेनोन एक्का!

Next Article

Exit mobile version