सरकारी आॅफिस में काम बाधित

सरायकेला-खरसावां. 150 गांवों में 24 घंटे से बिजली नहीं, 15000 उपभोक्ता परेशान खरसावां : खरसावां व कुचाई 150 गांवों में 24 घंटे से बिजली नहीं है. बिजली गुल होने से दोनों प्रखडों के आम जनजीवन पर खासा असर पड़ा है. बिजली गुल रहने से खरसावां कुचाई के करीब 15000 हजार उपभोक्त परेशान हैं. इससे सरकारी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 25, 2017 5:44 AM

सरायकेला-खरसावां. 150 गांवों में 24 घंटे से बिजली नहीं, 15000 उपभोक्ता परेशान

खरसावां : खरसावां व कुचाई 150 गांवों में 24 घंटे से बिजली नहीं है. बिजली गुल होने से दोनों प्रखडों के आम जनजीवन पर खासा असर पड़ा है. बिजली गुल रहने से खरसावां कुचाई के करीब 15000 हजार उपभोक्त परेशान हैं. इससे सरकारी कार्यालय, व्यापारिक प्रतिष्ठान, अस्पताल तथा कुटीर उद्योग को खासा नुकसान हो रहा है. मंगलवार की दोपहर तेज आंधी के कारण खरसावां व कुचाई में विभिन्न जगहों पर बिजली के तार टूट कर गिर गये हैं. इससे अधिकांश गांवों में बिजली गुल है. बुधवार को करीब दो दर्जन गांवों मे बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. दैनिक मानदेय पर कार्यरत बिजली मिस्त्रियों की हड़ताल पर चले जाने से बिजली आपूर्ति बहाल करने में परेशानी हो रही हैै.
प्रखंड कार्यालय में बिजली गुल रहने से कार्य ठप है. मनरेगा डाटा, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन, ऑनलाइन सर्टिफिकेट जारी करने का कार्य ठप है. अस्पतालों में जेनरेटर के जरिये काम लिया जा रहा है, लेकिन 24 घंटे जेनरेटर नहीं चलने से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. कुटीर उद्योग से जुड़े कार्य ठप हैं. दुकानदारों के बिजनेस पर भी असर पड़ा है. बिजली मिस्त्री व लाइन मैन के कारण बिजली आपूर्ति सामान्य करने में देरी हो रही है. बिजली के टूटे तारों को दुरस्त करने का काम चल रहा है. बिजली बहाल करने में एक दिन का समय और लग सकता है. बिजली को लेकर स्थानीय युवकों ने राजखरसावां स्थित ग्रिड के सामने जमकर नारेबाजी की. उस समय ग्रिड में एक भी अभियंता मौजूद नहीं थे. विभाग के सहायक अभियंता व कनीय अभियंता से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version