Sahigbanj Weather: साहिबगंज जिले में कई जगहों पर ओला वृष्टि के साथ जमकर हुई बारिश

बारिश होने से लोगों के चेहरे पर काफी खुशी देखी गयी. केवीके वैज्ञानिक डॉ बीके मेहता ने बताया जो फसल काटकर खलिहान में रखा है, उसको नुकसान होगा. जो फसल पक गया है, उसको भी नुकसान पहुंचेगा. ओला गिरने से भी फसलों का नुकसान होना तय है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2023 1:57 AM

Sahibganj Weather News Today: साहिबगंज जिले में शुक्रवार की दोपहर मौसम का मिजाज बदल गया. आसमान में काले बादल छा गये. तेज गरज और ठंड हवाओं के साथ बारिश हुई. वहीं बारिश के साथ-साथ कई क्षेत्रों में ओले भी गिरे. बारिश होने से तापमान में गिरावट आई और ठंड भी लगने लगे. बारिश होने से कुछ देर के लिए जन-जीवन प्रभावित हो गया. जिले का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया.

वहीं, बारिश होने से लोगों के चेहरे पर काफी खुशी देखी गयी. केवीके वैज्ञानिक डॉ बीके मेहता ने बताया जो फसल काटकर खलिहान में रखा है उसको नुकसान होगा, जो फसल पक गया है उसको नुकसान होगा. ओला गिरने से फसलों को नुकसान हुआ है.

Also Read: Jharkhand Weather: साहिबगंज के राजमहल में 18 मिमी वर्षा, 15-16 मार्च को झारखंड में बारिश और वज्रपात की चेतावनी

ओले के साथ मिर्जाचौकी में जमकर हुई बारिश

मंडरो प्रखंड मुख्यालय समेत मंडरो बाजार के शुक्रवार को ओले के साथ जमकर बारिश हुई. बर्फ की साइज लगभग 6 से 7 एमएम की थी. जमकर बर्फबारी हुई. इस दौरान कुछ देर के लिए प्रखंड मुख्यालय परिसर में बर्फबारी के कारण बर्फ की खेती जैसा नाजारा देखने को मिला. कुछ देर बाद बर्फ का बना खेत सभी पानी के साथ बह गये, किसानों का कहना था हमलोगों को इस वर्षा से सरसों, चना, टीसी जैसे फलों को काफी नुकसान पहुंचा है.

Also Read: Jharkhand Weather News: दोपहर बाद मौसम का बदला मिजाज, रामगढ़ के गोला में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत

ठंडी हवा व बारिश से मौसम‎ हुआ खुशनुमा

तालझाड़ी प्रखंड मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में झमाझम हुई बारिश से मौसम का मिजाज खुशनुमा हो उठा. शुक्रवार की दोपहर अचानक आकाश में बादल छा गये हल्की हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी. वहीं, बारिश से दोपहर बाद सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा.

Next Article

Exit mobile version