यक्ष्मा के मरीजों को एक जुलाई से दी जायेगी दवा

साहिबगंज : जिला यक्ष्मा केंद्र के संयुक्त स्वास्थ्य भवन में गुरुवार को प्रखंड स्तर के चिकित्सा पदाधिकारियों के लिये टेक्नीकल एंड ऑपरेशनल गाइड लाइन्स फॉर टीबी कंट्रोल इन इंडिया विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षक डॉ पीपी पांडेय ने ट्रेनिंग का उद्देश्य बताते हुये कहा कि अागामी एक जुलाई से यक्ष्मा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 26, 2017 5:52 AM

साहिबगंज : जिला यक्ष्मा केंद्र के संयुक्त स्वास्थ्य भवन में गुरुवार को प्रखंड स्तर के चिकित्सा पदाधिकारियों के लिये टेक्नीकल एंड ऑपरेशनल गाइड लाइन्स फॉर टीबी कंट्रोल इन इंडिया विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षक डॉ पीपी पांडेय ने ट्रेनिंग का उद्देश्य बताते हुये कहा कि अागामी एक जुलाई से यक्ष्मा के मरीजों को प्रतिदिन दवा दिया जाना है.

इसे कैसे चालू किया जायेगा तथा इसे लेकर भारत सरकार द्वारा ऑपरेशनल गाइड लाइन्स में जो परिवर्तन किया गया है, उनसे लोगों को अवगत कराना है. ताकि कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संचालित किया जा सके. यह प्रशिक्षण चरणबद्ध तरीके से ग्रास रूट लेवल में कार्य कर रहे कर्मियों को तक 15 जून तक दिया जायेगा. ताकि पूरी तैयारी के साथ संभावित तय सीमा में कार्यक्रम शुरू कराया जा सके. ट्रेनिंग में प्रशिक्षक के रूप में डॉ एम पासवान, डॉ दिनेश मुर्मू, प्रखंड स्तर के बी पुष्पम, डॉ पूनम कुमारी, डॉ0 रंजन, डॉ कालीदास मुर्मू, डॉ हसीम राजा, डॉ एनपी सिंह, डॉ एस ओहदर, डॉ निरल सांगा, डॉ विजय हांसदा, डॉ बेन्डिक जोसेवा उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version