आज शाम देखा जा सकता है रमजान का चांद

साहिबगंज : मुसलिम समुदाय का सबसे अहम महीना रमजानुल मुबारक का चांद शुक्रवार की शाम निकले का इमकान बताया गया है. चांद नजर आने के बाद बरकत का महीना रमजान शनिवार से पहली रोजा शुरू हो जायेगा. जो पूरी एक माह तक चलेगा. माह के आखिरी दिन ईद का चांद होगा और ईद मनायेंगे. इधर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 26, 2017 5:50 AM

साहिबगंज : मुसलिम समुदाय का सबसे अहम महीना रमजानुल मुबारक का चांद शुक्रवार की शाम निकले का इमकान बताया गया है. चांद नजर आने के बाद बरकत का महीना रमजान शनिवार से पहली रोजा शुरू हो जायेगा. जो पूरी एक माह तक चलेगा. माह के आखिरी दिन ईद का चांद होगा और ईद मनायेंगे. इधर रमजान को देखकर पूरे शहर के मसजिदों में रंग- रोगन का काम युद्ध स्तर पर जारी है. वहीं हबीबपुर मसजिद के मोतव्वाली मुर्शाद अली ने बताया कि हबीबपुर मसजिद में रंग- रोगन व विद्युत व्यवस्था चुस्त- दुरुस्त करायी जा रही है. इन्शामअल्लाह जुम्मा की रात्रि से ही रमजान माह की पहली तदाबीह शुरू हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version