हास्य काव्य के संगम में लगते रहे ठहाके

साहिबगंज में अपराजिता सम्मान सह हास्य कवि सम्मेलन साहिबगंज : शहर के रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट मैदान में मंगलवार को संध्या 7 बजे से प्रभात खबर ने अपराजिता महिला सम्मान समारोह सह हास्य कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रधान कुटुम्ब न्यायालय के न्यायाधीश ललित चौबे, जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू, खादी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 29, 2017 5:55 AM

साहिबगंज में अपराजिता सम्मान सह हास्य कवि सम्मेलन

साहिबगंज : शहर के रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट मैदान में मंगलवार को संध्या 7 बजे से प्रभात खबर ने अपराजिता महिला सम्मान समारोह सह हास्य कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रधान कुटुम्ब न्यायालय के न्यायाधीश ललित चौबे, जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू, खादी ग्रामोद्योग के चेयरमेन संजय सेठ, कांग्रेस प्रदेश महासचिव बजरंगी प्रसाद यादव, नगर पर्षद अध्यक्ष राजेश प्रसाद गाेंड सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर अतिथियों का स्वागत प्रभात खबर देवघर के बिजनेस हेड बादल चंद्र गोराई, साहिबगंज के ब्यूरो प्रमुख सुनील ठाकुर, विकास जायसवाल,
महेश अग्रवाल, इमरान, रंजन कुमार, अमर दास, राजेश यादव व एजेंट बबलू तिवारी, सुनील कुमार ने बुके देकर किया. मंच का संचालन देवघर से आये रोशन कुमार ने किया. वहीं कार्यक्रम के शुभारंभ में जिले की दस महिलाओं को अपराजिता महिला सम्मान से नवाजा गया. कवि सम्मेलन में फरिदाबाद के हास्य कवि मंजीत सिंह, कोटा के कवि सुरेंद्र यादवेंद्र, वाराणसी के कवि अनिल चौबे, धोलपुर के कवि रामबाबू सिकरवार व इलाहाबाद के कवि सुनयना त्रिपाठी ने एक से बढ़कर एक कविता व चुटकुला से लोगों को पेट पकड़ कर हंसने के लिये मजबूर कर दिया.
साहिबगंज के रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट मैदान में मंगलवार को हास्य काव्य का अदभुत संगम प्रभात खबर की ओर से पेश किया गया. इसमें देश के नामचीन हास्य कवि ने एक से बढ़कर एक कविता पेश कर लोगों का मन मोह लिया. घंटों चले इस सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में लोग कविताओं का आनंद लेते रहे.

Next Article

Exit mobile version