???::???????? ?? ???? ?? ????? ?? ????????

ओके::उपायुक्त ने किया छठ घाटों का निरीक्षण 09 नवंबरफोटो संख्या- 25 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- छठ घाट का निरीक्षण करते उपायुक्त–शांतिपूर्ण माहौल में छठ पूजा मनाने की अपील संवाददाता, पाकुड़उपायुक्त सुलसे बखला ने पाकुड़ शहरी क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस क्रम में श्री बखला के साथ एसपी अजय लिंडा, एसडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 10:02 PM

ओके::उपायुक्त ने किया छठ घाटों का निरीक्षण 09 नवंबरफोटो संख्या- 25 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- छठ घाट का निरीक्षण करते उपायुक्त–शांतिपूर्ण माहौल में छठ पूजा मनाने की अपील संवाददाता, पाकुड़उपायुक्त सुलसे बखला ने पाकुड़ शहरी क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस क्रम में श्री बखला के साथ एसपी अजय लिंडा, एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज, एसडीपीओ किशोर कौशल, नगर परिषद अध्यक्षा मीता पांडे, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी शिवाजी भगत सहित अन्य मुख्य रूप से मौजूद थे. उपायुक्त ने सभी छठ घाट समितियों से मुलाकात कर पूजा की तैयारी की जानकारी ली तथा शांतिपूर्ण माहौल में पूजा मनाने की अपील की.