???::?? ?????????? ?? ???

ओके::दो हत्यारोपित को जेल पतना. रांगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रक्सो बांध मैदान में एक 32 वर्षीय अज्ञात युवक की विगत दो मार्च 2015 को पत्थर से कूच-कूच कर हत्या कर दी गयी थी. मामले में कांड संख्या 11/15 के नामजद आरोपित को महेश्वर पहाड़िया व छोटा भीम पहाड़िया को रांगा थाना प्रभारी पीके दास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 10:02 PM

ओके::दो हत्यारोपित को जेल पतना. रांगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रक्सो बांध मैदान में एक 32 वर्षीय अज्ञात युवक की विगत दो मार्च 2015 को पत्थर से कूच-कूच कर हत्या कर दी गयी थी. मामले में कांड संख्या 11/15 के नामजद आरोपित को महेश्वर पहाड़िया व छोटा भीम पहाड़िया को रांगा थाना प्रभारी पीके दास ने तालझारी थाना क्षेत्र के पख्तोड़ी पहाड़ में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी श्री दास ने बताया कि दोनों आरोपितों की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.