आकेक ::::: दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज

बोरियो. बोरियो थाना क्षेत्र के तिजोरिया निवासी अनिता कुमारी उर्फ देवी ने साहिबगंज न्यायालय में अपने पति जितेश्वर ठाकुर सास सुशीला देवी, ससुर मंगरू ठाकुर, भैंसुर मोहन ठाकुर, नंदलाल ठाकुर, बाबूपुर गोड्डा जिला निवासी के ऊपर मारपीट कर जख्मी एवं दहेज हेतु घर से भगाने का आरोप लगाया है. जो पीसीआर सं0-64/15 के आलोक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 7:03 PM

बोरियो. बोरियो थाना क्षेत्र के तिजोरिया निवासी अनिता कुमारी उर्फ देवी ने साहिबगंज न्यायालय में अपने पति जितेश्वर ठाकुर सास सुशीला देवी, ससुर मंगरू ठाकुर, भैंसुर मोहन ठाकुर, नंदलाल ठाकुर, बाबूपुर गोड्डा जिला निवासी के ऊपर मारपीट कर जख्मी एवं दहेज हेतु घर से भगाने का आरोप लगाया है. जो पीसीआर सं0-64/15 के आलोक में बोरियो थाना कांड सं0-87/15, धारा 323,307,506,380,49,8 ए , 3/4 दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.