कृषि भूमि का सड़क निर्माण के लिए नहीं हो अधिग्रहण

साहिबगंज : एनएच-80 बाइपास फोर लाइन पर भूमि अधिग्रहण में प्रभावित मौजा प्रधानों को सूचना पत्र के आधार पर रैयतों द्वारा वंशावली नहीं बनाने को लेकर बुधवार को प्रधान शनिचर मुंडा के नेतृत्व में 14 गांव के दर्जनों लोगों ने डीसी संदीप सिंह को आवेदन सौंपा. जिसमें बताया कि बोरियो के मौजा घोघी, बड़ा लोहंडा, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 19, 2018 4:54 AM

साहिबगंज : एनएच-80 बाइपास फोर लाइन पर भूमि अधिग्रहण में प्रभावित मौजा प्रधानों को सूचना पत्र के आधार पर रैयतों द्वारा वंशावली नहीं बनाने को लेकर बुधवार को प्रधान शनिचर मुंडा के नेतृत्व में 14 गांव के दर्जनों लोगों ने डीसी संदीप सिंह को आवेदन सौंपा. जिसमें बताया कि बोरियो के मौजा घोघी, बड़ा लोहंडा, छोटा लोहंडा, बडा पचगढ़, छोआ पचगढ़, अदरो, छोटा तेतरिया, बड़ा तेतरिया, बड़ा पांगडो, नीरापाड़ा, बडा तौफिर कल्हुवा टोला, सौती चौकी पांगडो, गोपाल चौकी, बड़ा जिरवाबाड़ी इलाके में समतली भू भाग में एक मात्र कृषि योग्य भूमि है.

जहां रैयत खेती पर निर्भर हैं. खेती ही एक मात्र सहारा है. इसलिए तराय की दक्षिणी दिशा में एनएच-80 फोर लाइन वाइपास को पुन: चिह्नित कर उत्तरी भाग के एनएच 2 लाइन की ओर की भूमि इस्तेमाल हो. ताकि हम खेतीहर गरीब आदिवासी किसानों का एवं मजदूरों का भूमि बचाव एवं जीवन भरण पोषण को मध्य नजर रहते हुए उचित निर्णय लेने की एवं दिशा निर्देश देने की बात कही है. अवसर पर पूर्व जिप सदस्य रीता रानी हेम्ब्रम, नरेश दास, एतवरिया मोसोमात, गांगो मसोमात, फूलवती देवी, गांगो मोसोमात, मुनिया देवी, मनोज टुडू, सिमोन हेम्ब्रम, धर्मेन्द्र उरांव, लखन टुडू, श्रवण मुंडा, तूफान मुंडा, चिलो देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों उपस्थित थे. डीसी ने जांच कर हर संभव मदद करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version