मनोहरपुर केजीबीवी में दो शिक्षिकाओं व लेखापाल ने दिया योगदान

मनोहरपुर : विगत मंगलवार को मनोहरपुर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की नौवीं कक्षा की छात्रा सुशान्ति टूटी की मौत के बाद हुए फेरबदल के तहत स्कूल को मिली नई शिक्षिका व लेखापाल ने मंगलवार को (आज) विद्यालय में योगदान किया. गोइलकेरा कस्तूरबा से बसंती कंडुलना (भाषा) व नीलम तिरू (सामाजिक शास्त्र) ने मंगलवार को मेदासाई […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 13, 2017 5:24 AM

मनोहरपुर : विगत मंगलवार को मनोहरपुर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की नौवीं कक्षा की छात्रा सुशान्ति टूटी की मौत के बाद हुए फेरबदल के तहत स्कूल को मिली नई शिक्षिका व लेखापाल ने मंगलवार को (आज) विद्यालय में योगदान किया. गोइलकेरा कस्तूरबा से बसंती कंडुलना (भाषा) व नीलम तिरू (सामाजिक शास्त्र) ने मंगलवार को मेदासाई स्थित स्कूल में योगदान किया है. शिक्षिकाओं के अलावा लेखापाल राजन जायसवाल ने भी मंगलवार को मनोहरपुर कस्तूरबा समेत आनंदपुर झारखंड आवासीय विद्यालय में योगदान कर दिया.

स्कूल में एक और शिक्षिका के योगदान के बाद तीन शिक्षिकाओं में से जो वरीय होंगी वो विद्यालय की वार्डन का पद संभालेंगी. इसके साथ ही मनोहरपुर केजीबीवी की तत्कालीन वार्डन रेखारानी महतो को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय, नीलम आइलिन तोपनो को कार्रवाई के अधीन झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय (चाईबासा) में योगदान करेंगी, जबकि शिक्षिका फूलमती गोप गोइलकेरा कस्तूरबा में योगदान केरेंगी.गौरतलब है कि आगामी 15 दिनों में जिला से गठित तीन सदस्यीय टीम मनोहरपुर कस्तूरबा विद्यालय के लेखा अभिलेखों की जांच करेगी. यह टीम विगत तीन वर्षों के लेखा अभिलेख की जांच करेगी.

Next Article

Exit mobile version