बार-बार की मिन्नत नहीं बना राशन कार्ड

बोरियो : सरकार के लाख प्रयास के बावजूद गरीबों के लिए संचालित कल्याणकारी योजना का लाभ गरीब परिवार को नहीं मिल रहा है. जिस कारण लोग महंगाई का दंश झेलने को विवश है. एक तरफ सरकार क्षेत्र के हर शत प्रतिशत जरूरतमंद परिवार को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन मुहैया कराये जाने का दावा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 21, 2017 5:10 AM

बोरियो : सरकार के लाख प्रयास के बावजूद गरीबों के लिए संचालित कल्याणकारी योजना का लाभ गरीब परिवार को नहीं मिल रहा है. जिस कारण लोग महंगाई का दंश झेलने को विवश है. एक तरफ सरकार क्षेत्र के हर शत प्रतिशत जरूरतमंद परिवार को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन मुहैया कराये जाने का दावा करती है.

वहीं दूसरी तरफ प्रखंड के बिचपुरा में जीवन यापन कर रहे हैं. आधी आबादी खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना से वंचित है. जानकारी के अनुसार उक्त पंचायत में अधिकांश परिवार मजदूरी पर आश्रित है. ग्रामीणों ने बताया कि राशन कार्ड के लिए कई बार आवेदन मुखिया व प्रखंड कार्यालय में जमा कराया लेकिन आज तक राशन कार्ड मुहैया नहीं कराया गया. विभागीय अधिकारियों से संपर्क करने पर फिर आनलाइन आवेदन करने की बात कही गयी. बिचपुरा पंचायत के गौरीपुर

गांव के ग्रामीणों ने बताया कि अधिकांश परिवार मजदूरी पर आश्रित है. मौके पर सेहीदन नेशा जोहरा खातून, रफिदा खातून, खेलकुन नेशा, ममता देवी, निशा देवी, मालोति देवी, अनीता देवी, फेकी देवी, चमरू कुंवर, अनिरुद्ध इशर, संतोष इशर, नूर मोहम्मद, अयनुल हक, जमशेद अली, जमशेद अली, बहारूद्दीन अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.

क्या कहते हैं मुखिया
आवेदन जिला कार्यालय में जमा किये जाने के बावजूद पंचायत क्षेत्र के लगभग 11 सौ परिवार राशन कार्ड से वंचित हैं.
सुनील किस्कू, मुखिया बिचपुरा.
डीएसओ ने कहा
वंचित ग्रामीण राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करे. तत्पश्चात कार्ड मुहैया कराने को लेकर पहल की जायेगी.
उमेश कुमार स्वांसी, डीएसओ, साहिबगंज.

Next Article

Exit mobile version