समन्वय समिति के निर्णय पर सिविल विभाग में काम होगा : मोर्चा
डकरा शिव मंदिर के सामने रैयत विस्थापित मोर्चा कार्यालय में बुधवार को एनके एरिया संवेदक संघ की बैठक हुई.
प्रतिनिधि, डकरा.
डकरा शिव मंदिर के सामने रैयत विस्थापित मोर्चा कार्यालय में बुधवार को एनके एरिया संवेदक संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने की. बैठक में एनके एरिया सिविल विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा की गयी. कहा गया कि पिछले कुछ वर्षों से विभाग पूरी तरह अव्यवस्थित तरीके से काम कर रहा है. संवेदक बेरोजगारी के कारण कम रेट में टेंडर कोड कर काम तो ले लेते हैं, लेकिन इससे उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. समन्वय बनाने के बाद भी कुछ लोग व्यवस्था को नहीं मानते हैं. जिससे हर कोई परेशान है. बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 दिसंबर को पुनः मीटिंग कर समन्वय समिति बनायी जायेगी, इसके बाद तय नियम अनुसार विभाग में सभी कार्य करेंगे. नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध समिति अपने स्तर से कार्रवाई का प्रावधान भी तय करेगी. संचालन नसीब चौहान ने किया. इस अवसर पर पिपरवार संवेदक संघ के संरक्षक नागेश्वर गंझू, रामलखन गंझू, विनय खलखो, राहुल कुमार सिंह रामेश्वर सिंह, अरुण सिंह, कृष्णा यादव, देवेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बिनोद विश्वकर्मा, सुबोध कुमार, पप्पू सिंह, गुड्डू सिंह, नरेश यादव, विकास दुबे, राहुल कुमार सिंह, प्रदीप महतो, वीरेंद्र यादव, किशोर यादव, प्रवेश राम, उपेंद्रकांत, अर्जुन महतो, नरेश महतो, नरेंद्र कुमार, रितेश सिंह, कमलेश चौहान, प्रवीण कुमार, केके ओझा, रितेश चौहान, नरेश गंझू, अवधेश महतो आदि मौजूद थे.10 डकरा 01 बैठक में शामिल लोग.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
