Cricket : बूटी सीसी की दो खिलाड़ियों का चयन झारखंड महिला अंडर-23 वनडे टीम में

इन खिलाड़ियों में विजेता कुमार और कुमारी पलक शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 8:41 PM

रांची. केरल में बुधवार पांच मार्च से शुरू हो रहे वीमेंस अंडर-23 वनडे टूर्नामेंट के लिए बूटी क्रिकेट क्लब की दो खिलाड़ियों का चयन झारखंड टीम के लिए हुआ है. इन खिलाड़ियों में विजेता कुमार और कुमारी पलक शामिल हैं. कुमारी पलक रांची जिला से खेलती है, जबकि विजेता कुमारी बोकारो की ओर से खेलती है. दोनों खिलाड़ी बूटी क्रिकेट क्लब के कोच कुमार पंचित से प्रशिक्षण ले रही है. झारखंड टीम के लिए चयन पर दोनों खिलाड़ियों को बूटी क्रिकेट क्लब के सचिव जुगन मुंडा, कोच कुमार पंचित समेत क्लब के सदस्यों ने बधाई और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है