चान्हो व मांडर प्रखंड में महिलाओं को मिली सिलाई मशीन

जेएसएलपीएस से प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं के बीच सिलाई मशीन, आपदा प्रभावितों व दुर्घटना व वज्रपात में मृतकों के आश्रितों के बीच मुआवजा राशि के चेक का वितरण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2025 9:58 PM

प्रतिनिधि, चान्हो.

कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मंगलवार को चान्हो व मांडर प्रखंड में जेएसएलपीएस से प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं के बीच सिलाई मशीन, आपदा प्रभावितों व दुर्घटना व वज्रपात में मृतकों के आश्रितों के बीच मुआवजा राशि के चेक का वितरण किया. मंत्री ने चान्हो में 36 व मांडर में 40 महिलाओं के बीच सिलाई मशीन व दर्जनों अन्य लोगों के बीच आर्थिक सहायता व मुआवजा राशि के चेक का दिया. कहा कि झारखंड में सरकार के प्रयास से महिलाएं सबल हो रही हैं. कल्याण विभाग के सौजन्य से सिलाई मशीन के वितरण को गंभीरता से लेने की जरूरत है. अगर राज्य की महिलाएं सामूहिकता के साथ स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाती हैं तो यह कदम रोजगार के क्षेत्र में उनकी स्वतंत्र पहचान स्थापित करेगा. महिलाएं बेहतर ट्रेनिंग के साथ सहकारी समिति से जुड़ कर अपना भविष्य खुद संवार सकती हैं. अधिकारी योजनाओं के लाभुकों की सूची सूचना पट्ट पर लगायें, जिससे सही समय पर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी मिल सके. मौके पर चान्हो में बीडीओ बरुन कुमार, सीओ संजीव कुमार, इश्तियाक, मंगलेश्वर उरांव, गुंजन कुमार, शिव उरांव, दिलीप सिंह, अजीत सिंह, सुजीत शाही, इरशाद खान, वहीं मांडर प्रखंड में सीओ सह प्रभारी बीडीओ चंचला कुमारी, फिलिप सहाय एक्का, अमानत अंसारी, जमील मलिक, सरिता तिग्गा, सेरोफिना एक्का सहित अन्य मौजूद थे.

आपदा व दुर्घटना प्रभावितों के बीच किया चेक का वितरण

चान्हो 1, सिलाई मशीन वितरण करती कृषि मंत्री़B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है