ताउते तूफान की वजह से झारखंड बिजली विभाग अलर्ट, कर्मियों को दिये गये आवश्यक निर्देश, आज से बदलेगा मौसम का मिजाज

श्री वर्मा ने कहा कि जिला में बने कंट्रोल रूम मुख्यालय के कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे. व्हाट्सएप पर सूचना आदान-प्रदान करते रहेंगे. आम जनता भी जिलों में बने कंट्रोल रूम में बिजली कटने के बाबत सूचना दे सकते हैं. वहीं अभियंताओं से कहा गया है कि अकस्मात स्थिति के लिए सभी तैयार रहें. खासकर 17 से लेकर 20 मई तक सभी अभियंताओं को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है.

By Prabhat Khabar | May 18, 2021 8:46 AM

Tauktae Cyclone Impact On Jharkhand रांची, अरब सागर में उठे तूफान ताउते का आंशिक असर झारखंड पर पड़ेगा. इसे लेकर झारखंड बिजली वितरण निगम और झारखंड ऊर्जा संचरण निगम के सभी कर्मियों को हाई अलर्ट जारी किया गया है. निगम के निदेशक अॉपरेशन केके वर्मा ने बताया कि सभी कर्मियों से कहा गया है कि वितरण निगम और संचरण निगम समन्वय बना कर रखे. मुख्यालय के कंट्रोल रूम से सभी जुड़े रहें. कोई समस्या आये, तो शीघ्र कंट्रोल रूम को सूचना दें. ट्रांसफार्मर, तार को चेक करने का निर्देश दिया गया है.

जिला कंट्रोल रूम मुख्यालय से जुड़ा रहेगा :

श्री वर्मा ने कहा कि जिला में बने कंट्रोल रूम मुख्यालय के कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे. व्हाट्सएप पर सूचना आदान-प्रदान करते रहेंगे. आम जनता भी जिलों में बने कंट्रोल रूम में बिजली कटने के बाबत सूचना दे सकते हैं. वहीं अभियंताओं से कहा गया है कि अकस्मात स्थिति के लिए सभी तैयार रहें. खासकर 17 से लेकर 20 मई तक सभी अभियंताओं को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है.

अस्पताल और अॉक्सीजन प्लांट की बिजली बाधित न हो : तूफान को देखते हुए अस्पतालों और अॉक्सीजन प्लांट पर विशेष निगरानी रखने के लिए कहा गया है. अस्पताल प्रबंधन और अॉक्सीजन प्लांट के प्रबंधन से संबंधित क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता को संपर्क में रहने का निर्देश दिया गया है.

झारखंड में 18 से 20 मई तक छाये रहेंगे बादल

चक्रवाती तूफान ताउते का आंशिक असर झारखंड में पड़ सकता है. झारखंड के आसपास एक चक्रवाती सर्कुलेशन भी बन रहा है. इस कारण अगले तीन दिनों तक मौसम बदला-बदला रह सकता है. मौसम केंद्र के वरीय वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, 18 से 20 मई तक झारखंड के उत्तर और मध्य भाग में बादल छाया रहेगा. गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर हो सकती है.19 मई तक तक आंशिक बादल देखने को मिल सकते हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version