मतदान करें और लस्सी मुफ्त पायें

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के मकसद से मेधा डेयरी ने पहल की है. जो भी मतदाता मत डालेंगे और अंगुली पर लगी चुनावी स्याही दिखायेंगे, तो उन्हें मेधा लस्सी मुफ्त मिलेगी.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 11:44 PM

रांची. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के मकसद से मेधा डेयरी ने पहल की है. जो भी मतदाता मत डालेंगे और अंगुली पर लगी चुनावी स्याही दिखायेंगे, तो उन्हें मेधा लस्सी मुफ्त मिलेगी. यह सुविधा चयनित मतदान केंद्र के सामने चिन्हित कियोस्क या स्टॉल पर मिलेगी. साथ ही मेधा डेयरी ने चुनावी जागरूकता अभियान के तहत हर मिल्क बूथ पर बैनर लगाया है. लोगों से इस महापर्व में मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. वहीं मेधा दूध के पैकेट पर भी मतदान के संदेश को अधिक-से-अधिक लोगों तक पहुंचाया गया है. मेधा डेयरी के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने भी वीडियो संदेश से मतदान करने की अपील की है.

रेडिशन ब्लू में 15 फीसदी डिस्काउंट

होटल रेडिशन ब्लू मतदान करनेवालों काे प्रोत्साहित करने के लिए विशेष ऑफर दे रहा है. होटल में मतदाता अपनी अंगुली पर लगे वोटिंग का निशान दिखाकर बिल पर 15 फीसदी की छूट हासिल कर सकते हैं. वहीं होटल प्रबंधन ने अधिक से अधिक मतदाताओं से वोट करने की अपील की है.

शत-प्रतिशत मतदान करे चंद्रवंशी समाज

अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग वर्मा ने मतदाता जागरूकता अभियान चला कर राष्ट्रहित में वोट करने की अपील की है. इसके लिए घर-घर जाकर लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि उनके समाज के लोगों ने दो चरणों में पूरा मतदान किया है. 25 मई को भी सभी समाज के लोग बढ़-चढ़कर मतदान करें. साथ ही एक जून को होनेवाले लिए भी मतदाता जागरूकता अभियान चलायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version