Ranchi News : होली के दौरान एकता रेसीडेंसी में घुसकर मारपीट

काम कर रहे मजदूरों के साथ की मारपीट

By SHRAWAN KUMAR | March 16, 2025 11:54 PM

रांची. होली के दिन शनिवार को अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू नंद नगर स्थित एकता रेसीडेंसी के कैंपस में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में एकता रेसीडेंसी के मेंबर अभय कुमार सिंह ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि एकता रेसीडेंसी के पास स्थित खटाल के लड़के शनिवार की दोपहर ढाई बजे अचानक कैंपस में घुस आये. इसके बाद काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट करने लगे. जब वे बीच-बचाव करने गये, तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. उनलोगों ने सोसायटी में रहने वाले प्रियांक कुमार का सिर फाड़ दिया. आरोपियों में गणेश यादव, वृद्धा यादव व बिरजू यादव के अलावा सात अन्य लोग शामिल थे. अभय सिंह के मुताबिक आरोपी नशे में धुत्त थे. मौके पर पहुंची अरगोड़ा पुलिस की टीम ने वृद्धा यादव को गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है