वार्डेन को हटाया, झारखंड की लड़कियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी

तमिलनाडु स्थित गारमेंट कंपनी में कार्यरत झारखंड की लगभग 200 लड़कियों की शिकायत के बाद राज्य सरकार ने तमिलनाडु सरकार से बात की. इसके बाद लड़कियों को प्रताड़ित करनेवाली वार्डेन को हटा दिया गया.

By Prabhat Khabar | April 9, 2020 4:01 AM

तमिलनाडु स्थित गारमेंट कंपनी में कार्यरत झारखंड की लगभग 200 लड़कियों की शिकायत के बाद राज्य सरकार ने तमिलनाडु सरकार से बात की. इसके बाद लड़कियों को प्रताड़ित करनेवाली वार्डेन को हटा दिया गया. इससे झारखंड की लड़कियों ने राहत की सांस ली. लड़कियों ने बुधवार को बताया कि उन्हें प्रताड़ित कर रही वार्डेन को हटा दिया गया है. अब हमारा विशेष ख्याल रखा जा रहा है. अब उन्हें फिलहाल किसी तरह की समस्या नहीं है. इसके लिए झारखंड सरकार, चाईबासा पुलिस-प्रशासन के तमाम अधिकारी व तमिलनाडु सरकार और पुलिस अधिकारियों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया. उनके बेहतर प्रयास से अब लड़कियां मानसिक प्रताड़ना से मुक्त होकर सामान्य जीवन जी रही हैं. उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं. उक्त लड़कियों ने बताया कि तमिलनाडु पुलिस लगातार दूसरे दिन भी सभी का हालचाल जानने आयी. पुलिस ने पूछा कि कोई समस्या होने पर बताना. लॉक डाउन खत्म होते ही जो लड़कियां जाना चाहती हैं, उन्हें सुरक्षित भेजवाने की बात कहीं. लड़कियों ने कहा कि चाईबासा एसपी इन्द्रजीत महथा व किरीबुरु एसडीपीओ डॉ हीरालाल रवि का बहुत बड़ा सहयोग रहा. उन्होंने हम सभी से निरंतर संपर्क साध हमारी समस्याओं को दूर करने का कार्य किया है.

Next Article

Exit mobile version