तेज रफ्तार कार पलटने के बाद झोंपड़ी में घुसी

खरसीदाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत पिंडरकोम में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गयी और सड़क किनारे एक झोपड़ीनुमा दुकान में जा घुसी. हालांकि दुर्घटना में किसी तरह की हताहत की सूचना नहीं है.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 8:30 PM

नामकुम. खरसीदाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत पिंडरकोम में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गयी और सड़क किनारे एक झोपड़ीनुमा दुकान में जा घुसी. हालांकि दुर्घटना में किसी तरह की हताहत की सूचना नहीं है. बताया जाता है कि कार कुटीयातू से खरसीदाग की ओर जा रही थी. हालांकि हादसे में जबकि झोपड़ी एवं ठेला समेत अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गये. दुकान संचालक बुजुर्ग महिला ने बताया दुकान ही उसके जीविका का एकमात्र साधन था. उसने मुआवजा की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version