Ranchi News : लीव इन में रहने वाली युवती ने फांसी लगायी
बनहौरा, रंका टोली में किराये के मकान में रहती थी
रांची. पंडरा ओपी क्षेत्र के बनहौरा, रंका टोली में किराये के मकान में लीव इन में रहने वाली युवती ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इस संबंध में युवती के ब्वॉयफ्रेंड ने पंडरा पुलिस को जानकारी दी है. वह सीआरपीएफ में कार्यरत है. पंडरा पुलिस ने युवती का शव बरामद कर उसके परिजनों को सूचना दी. युवती मूल रूप से कांके के डुमरटोली की रहने वाली है. युवती का ब्वॉयफ्रेंड तीन दिन पहले रांची आया है. इस दौरान उनका विवाद हुआ था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसी विवाद के बाद युवती ने फांसी लगा ली. ब्वॉयफ्रेंड रातू के झिरी में रहता है. रंका टोली में रहनेवाले लोगों ने युवती के फांसी लगाने की जानकारी उसके ब्वॉयफ्रेंड को दी थी. इसके बाद वह वहां पहुंचा. उसने घर में झांककर देखा, तो युवती फंदे से लटकी मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
