दहकते अंगारों पर चले भोक्ता व सोक्ताइन

सिरका पंचायत के रामदगा पीपलेश्वरधाम में रविवार को झूलन व फूलखुंदी के साथ सात दिवसीय शिव मंडा पूजा का समापन हो गया.

By JITENDRA | May 4, 2025 10:00 PM

अनगड़ा.

सिरका पंचायत के रामदगा पीपलेश्वरधाम में रविवार को झूलन व फूलखुंदी के साथ सात दिवसीय शिव मंडा पूजा का समापन हो गया. रात्रि जागरण में पुरुलिया की महिला छऊ नृत्य टीम सुनिता महतो का मुकाबला गोड़ाडीह के महावीर घटवार की टीम के साथ हुआ. सुनिता महतो की बालिका छऊ नृत्य टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया. अतिथि के रूप में भाजपा नेता जैलेंद्र कुमार, मुखिया रौशनलाल मुंडा, साहेबराम महतो, स्वामी देवेंद्र प्रकाश व महामंत्री उदय पासवान शामिल हुए. पूजा राजेंद्र गोस्वामी व पाहन काला मुंडा, सोमरा मुंडा ने संपन्न कराया. संचालन अनुज गोस्वामी ने किया. 80 भोक्ता व 90 सोक्ताइन ने खाली पैर दहकते अंगारों पर चलकर अपनी शिवभक्ति दिखायी. रौशन मुंडा ने कहा की मंडा पूजा छोटानागपुर इलाके का प्रमुख पर्व है. शिव मंडा पूजा हमें एकता का संदेश देता है. जिस तरह से इस पूजा को संपन्न कराने में सामूहिक भागीदारी होती है उसी तरह हमें अपने गांव के विकास के लिए भी एकजुट होना है. आयोजन को सफल बनाने में दिलीप महतो, कामेश्वर महतो, देवेंद्र गोस्वामी, मनीराम मुंडा, बाबूराम महतो, सुनील गोस्वामी, सुभाष गोस्वामी, निरंजन महतो, रामनाथ मुंडा, जगेश्वर महतो, सेवाराम महतो, धनेश्वर महतो, सोनू बेदिया, रितेश महतो, चरकू महतो, बैकुंठ बेदिया आदि ने योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है