Ranchi News : फंदे से लटका मिला था युवक का शव, हत्या का केस दर्ज

परिजनों के बयान पर सुखदेवनगर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया

By SHRAWAN KUMAR | March 24, 2025 4:25 AM

रांची. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के न्यू मधुकम रोड नंबर-03 गोपाल मंदिर के समीप किराये में रहने वाले युवक नितेश राय का शव उसके कमरे में गमछा के सहारे लटका मिला था. मामले में नितेश के चाचा के बयान पर सुखदेवनगर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सुखदेवनगर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह साफ होगा कि यह हत्या या आत्महत्या का मामला है. नितेश राय मूल रूप से जमुई जिला के चकाई थाना क्षेत्र का रहने वाला था. शनिवार को उसका शव फंदे से लटका मिला था. परिजनों को पहले नितेश की आत्महत्या करने की आशंका हुई, लेकिन जब उन्होंने देखा कि शव का पैर जमीन से सटा हुआ है. इसके बाद उन्होंने शव को फंदे से लटकाने की आशंका जाहिर करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है