टाटा ट्रस्ट ने सौंपे 7400 पीपीइ किट, दो करोड़ के उपकरण भी

टाटा ट्रस्ट के एक उपक्रम ट्रांसफार्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन(टीआरआइएफ) ने सीएम को उनके आवास में 7400 पीपीइ किट समेत दो करोड़ रुपये के स्वास्थ्य संबंधी उपकरण सौंपे. कांके रोड स्थित सीएम आवास में कार्यक्रम हुआ, जिसमें टीआरआइएफ क्षेत्रीय कार्यालय रांची के प्रोग्राम ऑफिसर करीम मलिक और श्यामल संतरा ने स्वास्थ्य सुरक्षा उपक्रम की सूची सीएम को सौंपी.

By Prabhat Khabar | May 17, 2020 5:20 AM

रांची : टाटा ट्रस्ट के एक उपक्रम ट्रांसफार्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन(टीआरआइएफ) ने सीएम को उनके आवास में 7400 पीपीइ किट समेत दो करोड़ रुपये के स्वास्थ्य संबंधी उपकरण सौंपे. कांके रोड स्थित सीएम आवास में कार्यक्रम हुआ, जिसमें टीआरआइएफ क्षेत्रीय कार्यालय रांची के प्रोग्राम ऑफिसर करीम मलिक और श्यामल संतरा ने स्वास्थ्य सुरक्षा उपक्रम की सूची सीएम को सौंपी. मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर बनाये रखने के लिए टाटा ट्रस्ट समूह की पहल सराहनीय है.

विश्वव्यापी महामारी कोरोना से निपटने के लिए राज्य के कई औद्योगिक, स्वयंसेवी व सामाजिक संस्थानों और अन्य लोग भी आगे आकर सहयोग कर रहे हैं. इन सभी संस्थाओं को मैं धन्यवाद देता हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सभी लोग एकजुट होकर आपसी सहयोग के बल पर कोविड-19 से जारी इस लड़ाई को अवश्य जीतेंगे. मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर भी उपस्थित थे.

ये सामान सौंपे गये

  • पीपीइ किट फेश शील्ड के साथ-7400

  • इंफ्रारेड थर्मोमीटर-200

  • एन95 मास्क-18800

  • सर्जिकल ग्लब्स-1700

  • हेवी ड्यूटी ग्लब्स-440

  • ट्रिपल लेयर मास्क-72338

  • ग्लब्स-87438

  • एसएचजी के लिए किट-500010

  • हजार परिवारों के लिए सूखा राशनपांच हजार परिवारों के लिए पका भोजन

Next Article

Exit mobile version