Ranchi News : तनाएरा ने लांच किया 40% तक की छूट का विशेष ऑफर

टाटा समूह के परिधान ब्रांड तनाएरा ने देशभर में उपभोक्ताओं के लिए पहली बार 40 प्रतिशत तक की छूट की पेशकश की है.

By MUNNA KUMAR SINGH | June 12, 2025 1:04 AM

रांची. टाटा समूह के परिधान ब्रांड तनाएरा ने देशभर में उपभोक्ताओं के लिए पहली बार 40 प्रतिशत तक की छूट की पेशकश की है. यह ऑफर पूरे जुलाई महीने तक लागू रहेगा. कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 30% की वृद्धि दर्ज करने के बाद इस प्रमोशनल ऑफर की घोषणा की है. तनाएरा की ओर से यह छूट सभी उत्पाद श्रेणियों पर लागू होगी, जिसमें साड़ियां, रेडी-टू-वियर एन्सेंबल्स, अनस्टिच्ड कुर्ता सेट और फेस्टिव लहंगे शामिल हैं. ये सभी वस्त्र शुद्ध और प्राकृतिक फैब्रिक से निर्मित हैं. कंपनी के सीनियर मार्केटिंग मैनेजर आनंद श्रीनिवास ने कहा कि यह ऑफर उन ग्राहकों के लिए सुनहरा अवसर है, जो प्रमाणित और पारंपरिक फैब्रिक में रुचि रखते हैं. हम चाहते हैं कि उपभोक्ता प्रामाणिक भारतीय वस्त्रों का अनुभव लें. रांची के उपभोक्ता इस ऑफर का लाभ सर्कुलर रोड, डंगराटोली स्थित तनाएरा शोरूम में जाकर उठा सकते हैं. उल्लेखनीय है कि तनाएरा का नेटवर्क देशभर के 41 शहरों में 80 से अधिक स्टोर्स तक फैला हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है