वेल्लोर से हटिया पहुंची स्पेशल ट्रेन, 1200 से ज्यादा यात्री पहुंचे रांची

वेल्लोर (काटपाड़ी) से श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज 8 मई 2020 को हटिया स्टेशन पहुंची. इस स्पेशल ट्रेन से 1200 से ज्यादा यात्री राजधानी रांची पहुंचे, जिनमें प्रवासी मजदूर और मरीज शामिल थे हटिया स्टेशन पहुंचने पर सभी यात्रियों का गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया. स्पेशल ट्रेन से वेल्लोर से हटिया पहुंचे लोगों में मरीज भी थे. इन मरीजों की सुविधा के लिए रांची जिला प्रशासन की ओर से एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी थी.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 8, 2020 6:56 PM

रांची : वेल्लोर (काटपाड़ी) से श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज 8 मई 2020 को हटिया स्टेशन पहुंची. इस स्पेशल ट्रेन से 1200 से ज्यादा यात्री राजधानी रांची पहुंचे, जिनमें प्रवासी मजदूर और मरीज शामिल थे हटिया स्टेशन पहुंचने पर सभी यात्रियों का गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया. स्पेशल ट्रेन से वेल्लोर से हटिया पहुंचे लोगों में मरीज भी थे. इन मरीजों की सुविधा के लिए रांची जिला प्रशासन की ओर से एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी थी. साथ वैसे मरीज जो चल पाने में असमर्थ थे उनके लिए व्हीलचेयर का भी इंतजाम किया गया था. जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त किये गये वॉलिंटियर्स ऐसे मरीजों को व्हीलचेयर के माध्यम से एंबुलेंस तक पहुंचा रहे थे.

Also Read: गढ़वा जिला हुआ कोरोना मुक्त, सभी तीन मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव
बसों से मजदूरों को संबंधित जिले के लिए किया गया रवाना

स्पेशल ट्रेन से हटिया पहुंचे प्रवासी मजदूरों को अपने घर भेजने के लिए रांची जिला प्रशासन द्वारा बसों की भी व्यवस्था की गयी थी. वापस लौटे प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग के बाद उन्हें संबंधित जिले के बसों में बैठाकर उनके घरों के लिए रवाना किया गया. प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 57 बसों की व्यवस्था की गयी थी.

उपायुक्त रांची व्यवस्था का पल-पल ले रहे थे जायजा

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वापस झारखंड आने वाले लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए पूरी व्यवस्था का रांची उपायुक्त राय महिमापत रे हटिया रेलवे स्टेशन पर पल-पल जायजा ले रहे थे. सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कर मजदूरों को बसों और एंबुलेंस तक पहुंचाने की वह बारीकी से निगरानी कर रहे थे.

Also Read: Weather Forecast, Live Updates: बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों में प्री-मॉनसून ने दी दस्तक, जानिए कहां किया है मौसम विभाग ने सतर्क
लोगों ने कहा बहुत अच्छी व्यवस्था है

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वेल्लोर से हटिया पहुंचे लोगों ने जिला प्रशासन रांची द्वारा स्टेशन पर की गयी व्यवस्था की सराहना की. उन्होंने सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें किसी तरह की कोई समस्या नहीं, हमें वापस लाने के लिए जो व्यवस्था की गयी उसके लिए हम आभारी हैं.

Next Article

Exit mobile version