दहकते अंगारों पर चले शिव भक्त

श्री मंडा पूजा व सांस्कृृतिक कार्यक्रम समिति अरगोड़ा औरश्री शिव मुंडा पूजा समिति हुंडरू ने मंडा पूजा का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 12:31 AM

रांची. श्री मंडा पूजा व सांस्कृृतिक कार्यक्रम समिति अरगोड़ा ने गुरुवार को मंडा पूजा का आयोजन किया. इस अवसर पर फूलखुंदी की परंपरा निभायी गयी. 18 फीट लंबा और तीन फुट चौड़े फूल पर भोक्ता और सोख्ताइन ने चलकर अपनी आस्था प्रकट की. इससे पहले शिव मंदिर परिसर में वेत जोरी, लोटन सेवा, बरमंगी अनुष्ठान हुआ. 24 मई को अरगोड़ा दादुलघाट से सभी शिव भक्त रंग-बिरंगे परिधानों में सजकर शोभायात्रा में शामिल होंगे. यह शोभायात्रा बुढ़ा शिव मंदिर की परिक्रमा करने के बाद मंडा मैदान जायेगी, जहां 40 फीट ऊंचे झूला पर भोक्ता झूलेंगे और आस्था के फूल लुटायेंगे. इस अवसर पर अध्यक्ष मुनेश्वर साहू, अंजित साहू, पवन साहू, नरेंद्र प्रसाद साहू, शिव प्रसाद, दिलरंजन साहू आदि मौजूद थे.

हुंडरू में मंडा पूजा शुरू

श्री शिव मुंडा पूजा समिति हुंडरू की तत्वावधान में गुरुवार को दो दिवसीय मंडा पूजा शुरू हुई. इस अवसर पर शिव मंदिर परिसर में 15 फीट लंबा और चार फीट चौड़ा फूल(अंगारा)तैयार किया गया. इसमें धुवांसी व फूलखुंदी अनुष्ठान हुआ, जिसमे 80 भोक्ता व 80 सोख्ताइन शामिल हुए. अंगारों पर चलकर भगवान भोलेनाथ से गांव और परिवार की मंगलकामना की गयी. पटभक्ता संदीप व सोख्ताइन रीता, दीपक के साथ अन्य श्रद्धालु शामिल हुए. वहीं रात में जागरण हुआ, जिसमें छऊ नृत्य पेश किया गया. 24 मई को शाम चार बजे झूलन अनुष्ठान होगा. इस अवसर पर अध्यक्ष सनी कुमार साहू, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र साहू, उपाध्यक्ष कुलदीप साहू, कोषाध्यक्ष अजय साहू, संजय कुमार, छोटेलाल गोप, संरक्षक राम रंजीत साहू, मनोहर साहू, करुण गोप, राजेश कच्छप, प्रकाश टोप्पो, महावीर साहू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version