मतदान केंद्रों में लगाया गया शेड

प्रखंड क्षेत्र में भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर कपड़े का शेड लगा दिया गया है.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 9:48 PM

खलारी. प्रखंड क्षेत्र में भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर कपड़े का शेड लगा दिया गया है. मतदाताओं को धूप से बचाने के लिए उक्त व्यवस्था की गयी है. गुलजारबाग मध्य विद्यालय सहित कई मतदान केद्रों में शेड की व्यवस्था की गयी है. मालूम हो की मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस बार कई गतिविधियां की जा रही हैं. मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीण एसपी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण : खलारी. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक रांची सुमित कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को खलारी प्रखंड क्षेत्र के मतदान केंद्रों व कलस्टरों का निरीक्षण किया. उनके साथ पुलिस उप अधीक्षक खलारी रामनारायण चौधरी, थाना प्रभारी खलारी विजय कुमार सिंह व थाना प्रभारी मैक्लुस्कीगंज गोविंद कुमार भी थे. इस क्रम में वे कलस्टर सह मतदान केंद्र सरस्वती शिशु मंदिर करकट्टा पहुंचे. वहां मतदानकर्मियों व सुरक्षा बलों के रहने की सुविधाओं का जायजा लिया. मतदाताओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसपर चर्चा की. ग्रामीण एसपी ने कहा कि लिखित रूप से कोई भी बूथ संवेदनशील नहीं है. पुलिस शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए तैयार है. क्षेत्र के कई संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों ने फ्लैग मार्च भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version