सीनियर डिवीजन फुटबॉल: गाड़ी होटवार और प्रकाश क्लब रुपुपीढ़ी जीते

सीनियर डिवीजन फुटबॉल

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 11:03 PM

रांची. छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में गाड़ी होटवार व प्रकाश क्लब रुपुपीढ़ी की टीम ने शुक्रवार को जीत दर्ज की. वहीं एक अहम मुकाबले में गाड़ी होटवार की टीम ने जेएसएसपीएस को 3-1 से हराया. खेलगांव के प्रैक्टिस ग्राउंड में खेले गये पहले मुकाबले में बड़ाम व आदर्श का मुकाबला ड्रॉ रहा. दूसरे मुकाबले में बरियातू और मेकन के बीच मुकाबला एक-एक गोल से बराबरी पर रहा. पहले हाफ के खेल में बरियातू के खिलाड़ियों को गोल करने के तीन आसान मौके मिले. लेकिन खिलाड़ी इसका फायदा नहीं उठा सके. वहीं मेकन के अनुभवी खिलाड़ियों ने शानदार रणनीति बनाकर हमला करना शुरू किया. 19वें मिनट में साइड बैक क्षितिज महतो ने दूर से शॉट लगाकर गोल कर मेकन को 1-0 से आगे कर दिया. अतिरिक्त समय के 73वें मिनट में बरियातू के कौशिक दास ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया. शनिवार को मतदान को लेकर कोई मैच नहीं खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version