रांची के रिम्स में 226 सीटों पर इन पदों के लिए निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में 226 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है, इसके लिए 26,27 और 28 अप्रैल को इंटरव्यू होगा. बता दें कि आवेदन रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट से ही स्वीकार ह‍ोंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2022 9:20 AM

रांची: रिम्स की स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने के लिए बड़ी संख्या में एसोसिएट प्रोफेसर से लेकर रेजिडेंट डॉक्टरों की नियुक्ति होगी. कुल 226 पदों पर होनेवाली नियुक्ति के लिए 26,27 और 28 अप्रैल को इंटरव्यू होगा. रिम्स में नियुक्ति के लिए सबसे अधिक पद सीनियर रेजिडेंट के हैं. इसकी संख्या 62 है.

एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 47, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 43 व एडिशनल प्रोफेसर के लिए नौ पद हैं. इसके अतिरिक्त जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के लिए पांच, सीनियर रेजिडेंट (ट्रामा सेंटर) के लिए 14, सीनियर रेजिडेंट (सुपर स्पेशयिलिटी) के लिए 14 व विभिन्न विभागों में ट्यूटर की नियुक्ति के लिए 32 पद हैं.

बता दें कि डेंटल कॉलेज के 4 पदों के अलावा रिम्स में प्रोफेसर के 34 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है. एडिशनल , एसोसिएट व असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई है.

रिम्स निदेशक ने इस बारे में बताया कि आवेदन रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट से ही स्वीकार ह‍ोंगे. आवेदन की सॉफ्ट कॉपी rimsranchi@rediffmail. com पर भी भेजना होगा. विस्तृत जानकारी रिम्स की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rimsranchi.ac.in/ पर उपलब्ध है.

मालूम हो कि राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स फिलहाल मैनपावर की समस्या से जूझ रहा है. इसकी झलकियां अखबारों के माध्यम से पता चलता रहता है. पिछले कई साल से रिम्स के कई पद रिक्त हैं जिस वजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रिम्स के तमाम रिक्तियों में पदानुसार आरक्षण का भी प्रावधान किया गया है