मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए राजधानी में रन फॉर डेमोक्रेसी

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप द्वारा रविवार को रन फॉर डेमोक्रेसी (मिनी मैराथन) का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar | April 22, 2024 12:35 AM

रांची (मुख्य संवाददाता). लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप द्वारा रविवार को रन फॉर डेमोक्रेसी (मिनी मैराथन) का आयोजन किया गया. मतदाताओं की भागीदारी कैसे बढ़ायी जाये, इसी को लेकर मैराथन का आयोजन किया गया. सुबह सात बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार, जिइधर, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक अनूप बिरथरे और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया. मुख्य अतिथियों ने दौड़ में शामिल होकर लोगों को जागरूक किया और यह संदेश दिया कि वह मतदान अवश्य करने जाये. इधर, मैराथन में शामिल युवाओं ने मोरहाबादी मैदान का तीन चक्कर लगाया. युवाओं में मतदान के संदेश के लिए आयोजित इस दौड़ में काफी उत्साह दिखा. पुरुष वर्ग में पवन सिंह प्रथम, विकेश कुमार द्वितीय और अनूप उरांव तृतीय स्थान पर रहे. महिला वर्ग में ममता कुमारी प्रथम, नीता कुमारी द्वितीय और शीतल कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. माैके पर एससपी चंदन कुमार सिन्हा, स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह डीडीसी दिनेश कुमार यादव, एसडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, राज्य स्वीप नोडल पदाधिकारी देवदास दत्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन आदि उपस्थित थे.

मतदान में बढ़ाये अपनी भागीदारी, लोगों को भी करें जागरुक

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि मतदान के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी हम सभी की है. पूरे परिवार के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करायें. मतदान के दिन सरकारी और निजी संस्थानों में सवैतनिक अवकाश भी रहेगा. इसका सार्थक उपयोग करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है. उम्मीद है कि इस बार के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान केंद्र पहुंचेंगे.

मतदाता जागरुकता की धुन पर जमकर झूमे युवा

युवा मतदाताओं को जागरुक करने के लिए रन फॉर डेमोक्रेसी के बाद मोरहाबादी मैदान में डीजे इवेंट का आयोजन किया गया. इसमें जागरूकता से संबंधित गीत और धुन बजाये गये. युवा इन धुनों पर जमकर झूमे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह डीडीसी दिनेश कुमार यादव ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार जागरुकता कार्यक्रम का आयेाजन किया जा रहा है. कम मतदान वाले केंद्र पर बैठक कर मतदाता सूची से वंचित मतदाताओं को जोड़न की प्रक्रिया अपनी जा रही है. वहीं, शहर के प्रमुूख मॉल में जाकर नुक्कड़ और नाटक का आयोजन किया जा रहा है. एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने कहा कि बीएलओ और अन्य चुनाव अधिकारी इसबार मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जुटा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version