आरपीएफ ने हरमू में की छापामारी, अवैध रेल टिकट काटनेवाले एजेंट गिरफ्तार

आरपीएफ हटिया ने गुरुवार को राजधानी के कई जगहों पर अवैध रेल टिकट काटनेवाले एजेंट के यहां छापामारी की और टिकट बरामद किया. आरपीएफ के अनुसार, हरमू रोड स्थित विद्यानगर में केके इंफोटेक नामक दुकान में रेल टिकट बनाया जा रहा था. दुकान उदय कुमार (पिता- कौशलेंद्र कुमार) की है, वह अपनी निजी आइडी से टिकट बना रहा था.

By Prabhat Khabar | May 22, 2020 3:55 AM

रांची : आरपीएफ हटिया ने गुरुवार को राजधानी के कई जगहों पर अवैध रेल टिकट काटनेवाले एजेंट के यहां छापामारी की और टिकट बरामद किया. आरपीएफ के अनुसार, हरमू रोड स्थित विद्यानगर में केके इंफोटेक नामक दुकान में रेल टिकट बनाया जा रहा था. दुकान उदय कुमार (पिता- कौशलेंद्र कुमार) की है, वह अपनी निजी आइडी से टिकट बना रहा था. दुकान से 17,605 रुपये मूल्य का सात इ-टिकट, 7510 रुपये मूल्य का तीन पुराना इ-टिकट, नकद 1500 रुपये, एक कंप्यूटर व प्रिंटर और एक मोबाइल बरामद किया गया. आरपीएफ ने केस दर्ज कर उदय कुमार को गिरफ्तार किया है. उसे शुक्रवार को रेलवे कोर्ट में प्रस्तुत किया जायेगा. छापेमारी में आरपीएफ हटिया थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह के अलावा जवानों में सूरज पांडे, वीके सिंह, बलराम कुमार, अभय कुमार, पीके सिंह, एके सिंह थे.

Next Article

Exit mobile version