Road Accident In Jharkhand : तमिलनाडु ने सड़क हादसों को 54% तक किया कम, क्या झारखंड लेगा सीख, जानें क्या है इस मामले में राज्य की स्थिति

Jharkhand Road Accident Update, Jharkhand Road Accident News Today: तमिलनाडु ने सड़क हादसों को 54% तक किया कम, जानें इस मामले में झारखंड कहां है

By Prabhat Khabar | January 21, 2021 1:13 PM

Jharkhand Road Accident News Report, Road Accident Data in Jharkhand, रांची : रोड सेफ्टी को लेकर सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ने झारखंड सहित अन्य राज्यों के परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ दिल्ली में समीक्षा बैठक की. इस दौरान यह बात सामने आयी कि पूरे देश में तमिलनाडु ने रोड सेफ्टी को लेकर वर्ष 2020 में बेहतरीन काम किया है. वहां पर सड़क हादसों में 54 प्रतिशत की कमी आयी है.

तमिलनाडु सरकार ने रोड सेफ्टी को लेकर आइआइटी मद्रास के विशेषज्ञों की मदद ली है. विशेषज्ञ रोड सेफ्टी को लेकर हर बिंदु पर सलाह देते हैं. अब झारखंड सहित दूसरे राज्य भी तमिलनाडु के प्रयास कर अध्ययन कर उस पर निर्णय लेेंगे. झारखंड की ओर से परिवहन विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया.

Also Read: Ration Card Latest News : झारखंड में 3.31 लाख राशन कार्ड आखिर क्यों कर दिए गए रद्द, पढ़िए ये रिपोर्ट

Jharkhand Road Accident News Update: विभाग की ओर से कमेटी को बताया गया कि झारखंड में 2019 की तुलना में 2020 में सड़क हादसे में करीब 17 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है. 2020 में सड़क दुर्घटनाओं में 2631 लोगों की मौत हुई और 2917 लोग घायल हुए.

इसकी वजह कोरोना काल में करीब सात माह तक यात्री वाहनों के परिचालन पर लगी रोक बतायी गयी. वहीं, झारखंड में ओवर स्पीड के सर्वाधिक 90 प्रतिशत मामले सामने आये हैं. दोपहिया से 40 प्रतिशत, कार, जीप व वैन से 18 प्रतिशत और ट्रक व लॉरी से 17 प्रतिशत घटनाएं दर्ज की गयी हैं. सीधे रास्ते पर 66 व तीखे मोड़ पर 17% सड़क हादसे हुए हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version