झारखंड : 10 घंटे तक अंधेरे में रहे रांचीवासी, स्ट्रीट लाइट नहीं जलने से पुल से बाइक गिरी, दो भाई घायल

सरहुल की शोभायात्रा निकाले जाने को लेकर राजधानी रांची में करीब 10 घंटे तक बिजली गुल रही. इससे पूरा शहर देर रात तक अंधेरे में डूबा रहा. वहीं, स्ट्रीट लाइट नहीं जलने से हिनू पुल से एक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी. इस हादसे में बाइक पर सवार दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गये.

By Prabhat Khabar | March 25, 2023 4:49 AM

Jharkhand News: झारखंड की राजधानी में शुक्रवार को सरहुल की शोभायात्रा निकाले जाने को लेकर करीब 10 घंटे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रही. इस दौरान पूरा रांची शहर देर रात तक अंधेरे में डूबा रहा. हालांकि, जेबीवीएनएल की ओर से एहतियातन बिजली आपूर्ति बाधित रहने की सूचना पूर्व में जारी की गयी थी. शहर के ज्यादातर इलाकों में दिन में एक से दो बजे के बाद से जो बिजली कटी, वह देर रात तक कटी रही. हालांकि, शोभायात्रा लौटने की रिपोर्ट पर शहर के बाहरी इलाकों में 9.30 बजे और 10.30 बजे राजधानी और आसपास बिजली आपूर्ति बहाल होने लगी. इधर, बिजली गुल रहने से शहर में भी शोभायात्रा देखने पहुंचे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

बड़ी सोसाइटी में पावर बैकअप का लेना पड़ा सहारा

बिजली नहीं रहने से शुक्रवार को शाम ढलते ही परेशानी शुरू हो गयी. हर तरफ अंधेरा पसरा था, स्ट्रीट लाइटें बुझी रहीं. उन घरों में सबसे अधिक परेशानी हुई, जहां कोई वैकल्पिक साधन नहीं थे. कई घरों में बैटरी इन्वर्टर भी डिस्चार्ज हो गये.

देर रात हिनू पुल से बाइक गिरी, दो भाई घायल

रांची के हिनू पुल (आइलेक्स मल्टीप्लेक्स के समीप) के नीचे शुक्रवार की रात साढ़े नौ बजे एक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी. हादसे में बाइक पर सवार दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के वक्त बिजली कटे रहने के कारण स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही थी. हादसे की सूचना पर डोरंडा पुलिस ने दोनों भाइयों को रिम्स भेजा. उसमें एक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि दोनों भाई हटिया के रहनेवाले हैं. पुलिस ने दोनों भाइयों के घरवालों का मोबाइल नंबर लेकर उनसे संपर्क किया. बाद में दोनों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गये. घटना के बाद वहां भीड़ जमा हो गयी थी.

Also Read: रांची के आदिवासी हॉस्टल में CM हेमंत सोरेन ने धूमधाम से मनाया सरहुल पर्व, मांदर की थाप पर थिरके लोग

स्ट्रीट लाइट नहीं जलने से हुआ हादसा

बताया जाता है कि उस दौरान बिजली कटे होने के कारण स्ट्रीट लाइट भी नहीं जल रही थी. हिनू पुल में अचानक मोड़ है और लाइट नहीं होने के कारण बाइक असंतुलित हो गयी. इसमें पीछे बैठा युवक पुल की रेलिंग से टकरा कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जबकि बाइक के साथ नीचे गिरे युवक को कुछ कम चोट लगी है. हालांकि पुल के ढलान के पास पूरा कूड़ा कचरा भरा हुआ है, इसलिए नीचे गिरनेवाले को कुछ कम चोट लगी है.

Next Article

Exit mobile version