रांची में असामाजिक तत्वों ने फिर की मंदिरों में तोड़फोड़, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

रांची के बुढ़मू के तीन मंदिरों में असामजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की है. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण अपराधियों की गिरफ्तारी की जल्द से जल्द मांग कर रहे हैं.

By Sameer Oraon | March 11, 2024 10:50 AM

रांची : रांची जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा में रविवार रात असामाजिक तत्वों ने तीन मंदिरों में तोड़फोड़ कर मूर्तियों को खंडित कर दिया. उमेडंडा स्थित प्रसिद्ध प्राचीन आस्था एवं भक्ति स्थल पर जब सोमवार सुबह श्रद्धालु मंदिर में पूजा करने पहुंचे तब देखा कि शिव मंदिर का शिवलिंग, नंदी, बंजरग बली की मूर्ति एवं भगवती मंदिर में पिंडी एवं भगवती त्रिशुल को अज्ञात अपराधियों ने खंडित कर दिया है. ये जानकारी आस-पास के इलाके में आग की तरह फैल गयी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बुढ़मू छापर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

पुलिस ने घटनास्थल का लिया जायजा

घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी राम नारायण चौधरी, बुढ़मू पुलिस मौके पर पहुंची और वास्तुस्थिति का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस पूरी स्थिति पर नजर बनायी हुई है. सूचना मिलने के बाद सांसद संजय सेठ, विधायक समरीलाल व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे.

ग्रामीण आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अडिग

ग्रामीण घटना में संलिप्त सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अडिग हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही जाम समाप्त करने की बात कर रहे हैं. तो वहीं सांसद संजय सेठ और विधायक समरीलाल भी ग्रामीणों की इस मांग का समर्थन कर रहे हैं. उनका कहना है कि वे भी आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक सड़क पर बैठेंगे. सांसद संजय सेठ ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का समय दिया है.

Next Article

Exit mobile version