Ranchi News : कुरैश चिक पंचायत ने शहर काजी को किया सम्मानित

अपना काम ईमानदारी से निभायेंगे

By SUNIL PRASAD | May 13, 2025 1:11 AM

रांची. प्रदेश कुरैश चिक पंचायत चर्च रोड द्वारा नवनियुक्त तीन शहर काजी कारी अंसारुल्लाह कासमी, हाफिज अबुल कलाम, नसरुउद्दीन फैजी को कुर्बान चौक हिंदपीढ़ी में टोपी, साफा व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. आयोजनकर्ता जावेद अली ने राज्य सरकार द्वारा उक्त तीनों को यह जिम्मेदारी देने के लिए बधाई दी है. कहा, कि उक्त लोग अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभायेंगे. वहीं तीनों शहर काजी ने कहा कि वे अपना काम ईमानदारी से निभायेंगे. इस अवसर पर उपाध्यक्ष हाजी फिरोज अली, सचिव फैयाज अली, सदस्य अमन, फिरोज अंसारी, चुन्नू कुरैशी, पप्पू कुरैशी, अमान कुरैशी, फिरोज अंसारी, अख्तर, मेराज, आरजू, अलकमा, फरहान सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है