ग्राम प्रधान के उपचुनाव में नीलमोहन मुंडा निर्वाचित

केदल पंचायत सचिवालय सभागार में ग्राम प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में नीलमोहन मुंडा विजयी हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2025 10:01 PM

मेसरा.

केदल पंचायत सचिवालय सभागार में ग्राम प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में नीलमोहन मुंडा विजयी हुए. उन्होंने सुभाष पाहन को 52 वोटों के अंतर से पराजित कर ग्राम प्रधान का पद हासिल किया. निर्वाची पदाधिकारी के रूप में पंचायत सचिव संगीता कुमारी व मुखिया राहुल मुंडा ने तीन उम्मीदवार होने पर मतदान कराया. जिसमें कुल 1470 मतदाताओं में से 527 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया. शाम पांच बजे तक मतदान के बाद की गिनती की गयी. नीलमोहन मुंडा को 211 मत प्राप्त हुए. जबकि सुभाष पाहन को 159 व निर्मल पाहन को 148 मत मिले. विजेता उम्मीदवार को पंचायत सचिव संगीता कुमारी व मुखिया राहुल मुंडा ने माला पहनाकर स्वागत किया. मालूम हो कि दो साल पूर्व ग्राम प्रधान बीरबल पाहन की मौत हो जाने के कारण ग्राम प्रधान का पद खाली था. ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को फूल माला पहनाकर स्वागत किया और स्वागत कर उन्हें बधाई दी. मौके पर बिनोद महतो, इसराइल अंसारी, सूरज लाल महतो, महमूद अंसारी, जासीम अंसारी, राजेश महतो, नेसार अंसारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है