डिग्री कॉलेज की सौगात मिलने पर झामुमो ने मनाया जश्न
डिग्री कॉलेज का निर्माण 34 करोड़ 62 लाख 10 हज़ार 300 रुपये की लागत से किया जायेगा.
सिमरिया. राज्य सरकार की कैबिनेट की बैठक में सोमवार की शाम सिमरिया को डिग्री कॉलेज की सौगात मिली है. जिसे लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सुभाष चौक पर जश्न मनाया. साथ ही मिठाईयां बांटी़ जिसका नेतृत्व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रमन कुमार साहू ने किया. डिग्री कॉलेज का निर्माण 34 करोड़ 62 लाख 10 हज़ार 300 रुपये की लागत से किया जायेगा. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय सदस्य मनोज कुमार चंद्रा का प्रयास रंग लाया है. श्री चंद्रा ने मुख्यमंत्री के साथ-साथ शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से सिमरिया डिग्री कॉलेज की मांग की थी. सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए सिमरिया डिग्री कॉलेज की स्वीकृति दी है. कॉलेज बनने से सिमरिया के साथ-साथ अनुमंडल क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में सुविधा होगी. हेमंत सरकार ने ही वर्ष 2014 में सिमरिया को अनुमंडल बनाया था. जश्न मनाने में जिला उपाध्यक्ष पुरन राम, प्रखंड सचिव भूपेंद्र ठाकुर, मालेश्वर साहू, हीरो सिंह, रवि वर्मा, प्रदीप राम, बुधन प्रताप मेहरा, सुमेंदर कुमार, श्यामसुंदर साहू, बिनोद महतो, रवि कुमार समेत अन्य शामिल थे. सांसद व विधायक का भी रहा प्रयास :सांसद कालीचरण सिंह, विधायक कुमार उज्ज्वल ने भी सिमरिया में डिग्री कॉलेज को लेकर सरकार से मांग की थी. विधायक ने विधानसभा में सिमरिया डिग्री कॉलेज का मुद्दा उठाया था. भाजपा कार्यकर्ताओं ने डिग्री कॉलेज के लिए प्रयास करने वाले सांसद व विधायक के प्रति आभार जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
