फूलखूंदी के साथ मंडा अनुष्ठान का समापन

प्रखंड के नेहालू में मंडा पूजा झूलन के साथ संपन्न हो गया. सात दिवसीय अनुष्ठान में शिव भक्तों ने कई धार्मिक अनुष्ठान किये. भक्त सोमवार को लोटन सेवा कर मंदिर में प्रवेश हुए.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 3:28 PM

बेड़ो. प्रखंड के नेहालू में मंडा पूजा झूलन के साथ संपन्न हो गया. सात दिवसीय अनुष्ठान में शिव भक्तों ने कई धार्मिक अनुष्ठान किये. भक्त सोमवार को लोटन सेवा कर मंदिर में प्रवेश हुए. वहीं मंगलवार की रात अंगारों पर नंगे पांव चल आस्था का परिचय दिया. रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित किये गये. कार्यक्रम का उदघाटन मुखिया वीरेंद्र भगत, मंडा पूजा समिति के अध्यक्ष सोमरा और सचिव जगन्नाथ साहू ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव जगन्नाथ साहू, जितिया उरांव, अंगद प्रधान, प्रदुम्न प्रधान, शनि उरांव, गंदिरा उरांव, पारसनाथ तिर्की, बहादुर प्रधान, नारायण कच्छप, बिनोद प्रधान, बाॅबी प्रधान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version